
कलेक्टर सोमवार को अब लेंगे जनदर्शन, आमजनों की सुनेगें समस्या….. बुधवार और शुक्रवार को कलेक्टर विकासखण्डों के दौरे पर रहेंगे
सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में रहकर शासकीय कार्यों का करेंगे संपादन
जशपुरनगर 17 अक्टूबर 2022/जशपुर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर डॉ रवि मित्तल अब प्रत्येक सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनेंगे और निराकरण करेंगें। जनदर्शन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी। इसी प्रकार हर मंगलवार को दोपहर 2 बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर श्री मित्तल सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में रहकर शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे। डॉ मित्तल बुधवार और शुक्रवार को जिले के विभिन्न विकासखण्डों को भ्रमण करके शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेगें।