
कलौंजी के हैं कई बड़े फायदे, पुरुष ऐसे करें सेवन तो खत्म हो जाएगी ये समस्याएं
आपकी कीचन में पाए जाने वाली कलौंजी (Kalonji) बहुत काम की है। कलौंजी का इस्तेमाल कई रोगों के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं कि कलौंजी के फायदों के बारे में। 1-कब्ज की समस्या से राहत आज के समय से अधिकतर लोग कब्ज की समस्या से परेशान है। यह आपकी भूख को भी प्रभावित कर सकता है। कलौंजी के तेल को गर्म पानी या काली चाय के साथ मिलाकर पीने से आपको कब्ज से राहत मिलती है। 2- सिरदर्द कम करता है कलौंजी के तेल की मालिश करने से आपके सिरदर्द से राहत मिलेगी। जब भी आपको सिर में दर्द हो तो आप हल्के हाथों से मालिश कर सकते हैं। 3- वजन कम करने में मदद करता है (Helps to lose weight)