
रायगढ़। सर्किट हाउस के पास बने नवनिर्मित ‘अटल परिसर’ का भव्य लोकार्पण 25 दिसम्बर 2025 सुशासन दिवस के मौके पर सुबह 11.30 बजे से होगा। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में बनाए गए इस परिसर का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ कर करेंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। विशिष्ट अतिथि वित्त एवं आवास मंत्री, ओ.पी. चौधरी होंगे। सभी अतिथि कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान और सभापति डिग्री लाल साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। निगम प्रशासन द्वारा शहर वासियों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।














