रायगढ़। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से स्थिति लगातर बिगड़ रही है और इस जिले के आंकड़े छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से सबसे ज्यादा है। कोरोना मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौत बढ़ रही है। ऐसे में सोमवार को जिलेभर से 821 नए कोरोना मरीजों के साथ 12 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही लगातार बढ़ रहे केस व मौत होने के कारण अब लोगों को काफी सम्हल कर रहना होगा। नहीं तो आगे चलकर स्थिति और भयावह हो सकती है।
अधिकारियों का मनाना है कि अन्य जिलों की अपेक्षा रायगढ़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है और आने वाले समय में यह स्थिति बिगड़ सकती है। साथ ही बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की गई है और 13 सौ लोग अभी भी अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं। जिन्हें आक्सीजन बेड व वेटिलेंटर की सुविधा भी दी गई है। सीएमएचओ ने यह भी बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन करना अनिवार्य है और जिस घर में एक भी कोरोना मरीज मिलता है तो पूरे घर को कोरोना संक्रमित माना जाएगा। चूंकि बिगड़ती स्थिति को देखते हुए घरों से निकलना खतरे से खाली नहीं है
ऐसे में सोमवार को जिले भर से 2567 सैंपल कलेक्शन हुआ था, जिसमे जांच के दौरान 821 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 12 लोगों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है। वहीं जिले में रिकव्हरी रेट भी अन्य जिलों की अपेक्षा अच्छा है, लेकिन फिर भी लोगों को काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है, तभी इस कोरोना रूपी महामारी को परास्त कर पाएंगे।
857 लोग हुए डिस्चार्ज
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले में मिल रहे कोरेाना मरीजों की उपचार होम आईसोलेशन व अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है, साथ ही तेजी से बढ़ रहे मरीजों के कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ आम लोगो की भी परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में कब कौन संक्रमित हो जाएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि निरंतर उपचार के बाद मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। ऐसे में सोमवार को देर रात तक 857 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिससे अभी तक जिलेभर से 16322 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 10039 हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों मे उपचार चल रहा है।
12 लोगों की हुई मौत
गौरतलब हो कि जिले में बढ़ रहे मरीजों के साथ मृतकों की भी संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इस सत्र में मृत्यु दर काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे सोमवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह समय काफी सतर्कता बरतने की है। क्योकि थोड़ी सी भी लापरवाही पड़ सकती है। इस दौरान 9 मई को मिलूपारा तमनार निवासी 52 वर्षीय पुरुष की 200 बेड कोविड केयर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। इसके साथ ही कोतरलिया रायगढ निवासी 45 वर्षीय युवक की मौत हुई है। गंगा नर्सिग होम के पास निवासी 76 वर्षीय महिला की मौत हुई है। बोईरदादर मालीडीपा रायगढ़ निवासी 65 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मौत हुई है। इसके साथ ही 10 मई को पेलमा तमनार निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कोसीर सारंगढ़ निवासी 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सारंगढ़ रायगढ़ निवासी 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है। तमनार क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है। रायगढ़ क्षेत्र निवासी 39 वर्षीय युवक की मौत हुई है। छाल रायगढ़ निवासी 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। सूपा पुसौर निवासी 68 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके साथ ही हिर्री सारंगढ़ निवासी 45 वर्षीय महिला की एमसीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई है। ऐसे में इस सत्र में अभी तक करीब 300 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।














