कल तक जिले में कोरोना मरीजो की संख्या पहुंची २६४११ अभी तक 289 लोगों की हो चुकी कोरोना से मौत

रायगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है। साथ ही मौत भी लगातार हो रही है। ऐसे में शनिवार को जिले भर से 2911 सैंपल कलेक्ट किया गया था। जिसमें से 1086 नए मरीज मिले हैं इसके साथ ही 14 लोगों की उपचार के दौरान मौत भी हो गई है। ऐसे में अगर जांच के हिसाब से देखा जाए तो पूरे प्रदेश में रायगढ़ में ज्यादा केस मिले हैं।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। जिससे हर दिन दिन जिले भर से हजार के ऊपर ही केस सामने आ रहा है। वहीं मौत भी मई माह में हर दिन दर्जनभर लोगों की हो रही है। ऐसे में एक अप्रैल से 8 मई तक जिले भर से २६४११ लोग संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही २८९ लोगों की मौत हुई है। लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार लाकडाउन की अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इसके बाद भी शनिवार देर रात तक जिले भर से 2911 सैंपल कलेक्शन हुआ था जिसमें से 1086 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि अगर मई माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो विगत माह की अपेक्षा इस माह मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अप्रैल माह में जहां १९१ लोगों की मौत हुई थी वहीं एक से आठ मई तक ९८ लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत हैं।
शनिवार को 886 लोग हुए डिस्चार्ज
मिली जानकारी के अनुसार जिले में चिन्हांकित हो रहे कोरोना मरीजों की उपचार होम आईसोलेशन व अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है, लेकिन इन दिनों कोरोना का दूसरा लहर लोगों पर भारी पड़ रहा है। क्योंकि इन दिनों अन्य बीमारी से पीडि़त मरीजों को कोरोना होने पर उनकी स्थिति गंभीर होने लगती है। हालांकि निरंतर उपचार के बाद तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। ऐसे में शनिवार को देर रात तक 886 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिससे अभी तक जिलेभर से 14525 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। साथ ही फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 9719 है, जिनका उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button