कल दिन भर वैक्सीनेशन के लिए भटकते रहे युवा वर्ग एक सेंटर से दूसरे सेंटर
रायगढ़. कोरोना संक्रमण से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन-प्रशासन जहां वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण निरंतर लोगों को वैक्सीन का डोज नहीं मिलने से परेशान नजर आ रहे हैं। अब स्थिति यह हो गई है कि सुबह होते ही लोग सबसे पहले वैक्सीन के पीछे भाग रहे हैं, लेकिन सेंटर पहुंचने पर यह बताया जाता है कि आज सिर्फ 45+ को पहला ही डोज मिलेगा, जिससे लोगों की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती नजर आ रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेंशन नहीं करने के कारण युवा वर्ग काफी परेशान नजर आ रहा है। वहीं विगत चार दिन से 18+ का टीकाकरण बंद था, लेकिन इस बीच रविवार को एकाएक चालू किया गया, जिसमें यह कहा गया था कि सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से जो लोग रजिट्रेशन कराएंगे उन्हीं को वैक्सीन मिलेगा। जिससे युवा वर्ग द्वारा मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया, लेकिन सर्वर पर लोड बढऩे के कारण कुछ लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ तो कुछ का रूक गया सेंटर परकर्मचारियों के द्रारा वैक्सीन नही होने का हवाला दिया गया लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि कब से युवा वर्ग का वेक्सीनेशन