
रायगढ़।शनिवार का दिन रायगढ़ जिले के लिए काला दिन लेकर आया रायगढ़ जिले के साथ ही साथ पूरे देश को हिलाकर रख देने वाली घटना जहाँ रायगढ़ बयार प्रेस के संपादक सुभाष त्रिपाठी का बड़ा लड़का विल्पव त्रिपाठी और उनकी पत्नी और एक पांच साल के बच्चे समेत पूरे परिवार को मणीपुर में माओवादियों ने घात लगाकर उनके गाड़ी को विस्फोट कर उड़ा दिया जिले में गम का माहौल है
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी और लड़के का शव आज शाम करीब छः बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुँचने की उमीद है जहाँ मुख्यमंत्री और राज्यपाल श्रद्धजली देगे रात में शहीद कर्नल और उनकी पत्नी और बेटा का शव वही रखा जाएगा
सोमवार को शहीद कर्नल का शव सुबह लगभग 10बजे तक जिंदल एयरपोर्ट रायगढ़ आने की सभावना है अंतिम दर्शन के लिए शहीद कर्नल विप्लव औरउनकी पत्नी लड़के का शरीर रामलीला मैदान में रखा जाएगा सोमवार को दोपहर तक उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम सर्किट हाउस के पास किया जाएगा
ऐसा रहेगा कार्यक्रम। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पार्थिव देह के आने के बाद आमजन के अंतिम दर्शन के लिए प्रातः 11 बजे से 12-30 बजे तक रामलीला मैदान में रखा जाएगा। इस दौरान उनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी व 8 साल के अबीर त्रिपाठी के पार्थिव देह शहर भ्रमण करते हुए सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रामलीला मैदान में करीब डेढ़ घंटे अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा।
रामलीला मैदान से अंतिम दर्शन के बाद सत्तीगुड़ी चौक से स्टेशन चौक होते हुए श्याम टाकीज, सुभाष चौक, न्यू मार्केट, मंदिर चौक, कोष्टा पारा से पुत्री शाला होते हुए गद्दी चौक, हटरी चौक से गांजा चौक, चांदनी चौक से होते हुए मुक्तिधाम अंतिम यात्रा पहुंचेगी। जहां पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।



