
कसडोल में संकुल स्तरीय क्रीड़ा सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता भव्य शुभारंभ
तमनार /दुलेंद्र पटेल 3.1.2024 केलो नदी से लगे घटोरिया माई के गोद मे बसे ग्राम कसडोल में 3 दिवसीय संकुल स्तरीय क्रीडा सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 संकुल केंद्र गोढ़ी के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण कसडोल में 3 जनवरी बुधवार को भव्य शुभारंभ किया गया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में संकुल के अंतर्गत आने वाले 6 शासकीय प्राथमिक शाला 2 माध्यमिक शाला एवं अशासकीय स्कूलों के साथ 8 स्कूलों के लगभग 300 प्रतिभागी एव 30 शिक्षक शामिल हैं। दिनांक 3 जनवरी 2024 को प्रथम दिन क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति में मां शारदे की पूजन वंदन किया गया तत्पश्चात खेल ध्वज का उत्तोलन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। सभी स्कूलों के प्रतिनिधि बच्चों ने शाला ध्वज पकड़ कर मार्च फास्ट करते हुए अतिथि मंच के समक्ष गुजरते हुए खेल ध्वज के सम्मान में सैलूट कर कदमताल करते हुए आगे बढ़ते चले गए यह दृश्य देखते ही बन रहा था। मार्च फास्ट के पश्चात सभी बच्चों को गोढ़ी संकुल की संकुल समन्वयक पुष्पा पटनायक जी के द्वारा शपथ दिलवाया गया कि सभी खेल भावना के साथ स्पर्धा में भाग लेंगे और खेल नियमों का परिपालन करेंगे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डीडीसी सहोद्र राठिया एवं विशिष्ट अतिथि बूढ़ा गोटिया जनपद उपाध्यक्ष,भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन्द्र कुमार साव, भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष गिरजा शंकर पटेल, सरपंच उमावती राठिया जी के द्वारा क्रमशः बच्चों को खेल के लिए हौसला अफजाई करते हुए, अनुशासित खेल भावना से खेल कर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन्द्र साव ने बहुत खूब कहा कि जीतने वाला जीतता है मगर हारने वाला सीखता है । सभी अतिथियों ने खेल हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया। तत्पश्चात प्राथमिक खंड के बालक बालिकाओं के 100 मीटर दौड़ से संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन बसंत साहू जी के द्वारा किया गया। प्रथम दिन का क्रीडा प्रतियोगिता सायं 4:30 बजे फील्ड मार्शल नीलांबर प्रसाद पटनायक द्वारा समापन की घोषणा किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सहोद्र राठिया,डीडीसी प्रतिनिधि दुर्गेश राठिया, विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष बूढ़ा गोटिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन्द्र कुमार साव,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरजा शंकर पटेल , ग्राम पंचायत कसडोल सरपंच उमावती राठिया,सरपंच प्रतिनिधि लाछिंदर राठिया, उपसरपंच नरेश कुमार साहू, भूतपूर्व सरपंच राम सिंह सिदार, ग्राम कसडोल के वार्ड पंच दिलेश्वर साहू, निवृत्त मान प्राचार्य जानक राम साहू,वुड्स वेली स्कूल के प्राचार्य,संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओ एवं सैकड़ो प्रतिभागी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

