
कहानी एक कातिल बेटी की जिसने अपने ही पिता का किया था अजीबोगरीब तरीके से कत्ल
दिल्ली में साल 2014 में ख्याला इलाके में एक बुजुर्ग की lash मिली। पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचकर पड़ताल की लेकिन फॉरेंसिक टीम को भी कुछ नहीं मिला। मृत बुजुर्ग के पास किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके। एक बुजुर्ग के साथ ऐसा मामला संगीन था और पुलिस लाश की तस्वीर जगह-जगह बंटवाकर लगातार इस पर काम कर रही थी।
वारदात की सूचना 30 अप्रैल को सुबह करीब 7 बजे मिली थी। दो दिन बीत गए थे कि तभी ख्याला थाने को राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन से सूचना मिली कि लाश की शिनाख्त हो गई है। जब पुलिस राजौरी गार्डन पहुंची तो दो युवतियों ने बताया कि यह तस्वीर उनके पिता दलजीत की है, वह पेशे से ड्राइवर थे। दलजीत 29 अप्रैल से लापता थे इसलिए वह रिपोर्ट लिखवाने आई थी। उन्होंने अपना नाम कुलविंदर और अमरजीत बताया।
यह युवतियां दोनों बहनें थी और दलजीत कुलविंदर के साथ रहते थे। कुलविंदर ने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह 5 बजे ही किसी के फोन आने के बाद वह काम से बाहर गए थे। वह अक्सर हफ़्तों बाहर रहते थे इसलिए हमने दो दिन तक कोई चिंता नहीं की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दलजीत का कत्ल सुबह 4 बजे के करीब हुआ था। लेकिन हैरान करने वाली बात थी कि दलजीत के call detel में सुबह 5 बजे कोई कॉल गई ही नहीं।
इसके अलावा दलजीत के मालिक ने बताया कि उस दिन दलजीत को कहीं नहीं जाना था और फोन सुबह 4 बजे से ही ऑफ था। अब शक की सुई कुलविंदर की ओर थी, कॉल डिटेल से पता चला कि उसकी दो दोस्तों से खूब बातें हुआ करती थी। इन सबके बीच पुलिस के होश तब उड़ गए जब दोनों लड़को प्रिंस और अशोक की लोकेशन वारदात की रात दलजीत के घर पर दिखाई दी। इसके अलावा लाश मिलने वाली जगह पर भी तीनों की लोकेशन दिखी।
कुलविंदर से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सारा राज उगल दिया। साथ ही पिता पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप भी मढ़ा। कुलविंदर ने बताया कि पहले उन्होंने सोते हुए दलजीत पर क्रिकेट के विकेट से कई बार वार किया। फिर एक टूटे हुए शीशे से कुलविंदर ने पिता का सीना काटकर उनका पेसमेकर बाहर निकाल लिया। इसके बाद शव को नाले में और पेसमेकर को टैगोर गार्डन में फेंक दिया।
कुलविंदर के मुताबिक वह पिता के रवैये से तंग आ चुकी थी, इसलिए सारी रची थी। हालांकि, उसके बहन अमरजीत ने उसके इन आरोपों को नकार दिया था और कहा था कि उनके पिता ऐसा नहीं कर सकते हैं। फिर पुलिस ने जांच-पड़ताल में खून से सने हुए कपड़े और हत्या में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद कर लिया था।