कहीं आप तो नहीं करते लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ये चार गलतियां? हो सकता है नुकसान

आज के दौर में लगभग हर कोई रिलेशनशिप के बंधन में बंधना चाहता है या फिर पहले से बंधा होता है। इस प्यार के रिश्ते में खुशियां होती हैं, एक-दूसरे के प्रति सम्मान होता है, भविष्य को लेकर कई सपने होते हैं आदि। वहीं, पहले की तरह आज के युवा सिर्फ जान पहचान वालों के साथ रिलेशनशिप के रिश्ते में नहीं बंधते, बल्कि आजकल लोग पहले सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं और फिर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बंध जाते हैं। पहले दोस्ती और फिर धीरे-धीरे करके दोनों लोग प्यार के रिश्ते में बंध जाते हैं। इसके बाद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में वीडियो कॉल, फोन कॉल, ईमेल और व्हाट्सएप्प के जरिए बातचीत शुरू हो जाती है। लेकिन हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कुछ बातें होती हैं, जिनका ध्यान हर कपल को रखना चाहिए। नहीं तो रिश्ता खराब होने में या फिर धोखा मिलने में समय नहीं लगता है। तो चलिए जानते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के रिश्ते में बंधने से पहले या इस दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

अनजान लोगों से बचें
सोशल मीडिया पर आपको नाजाने कितने लोग मिलेंगे, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि आप अनजान लोगों से मिलें और उनसे दोस्ती कर लें। बिन जान पहचान के दोस्ती करने से हो सकता है कि आगे चलकर आपको धोखा मिले। इसलिए बिना सोचे समझे कोई कदम न उठाएं।

तस्वीरें व वीडियो शेयर करने से बचें
कई लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अपनी तस्वीरें व वीडियो पार्टनर को शेयर करने लग जाते हैं। लेकिन बिना पार्टनर को अच्छे से जाने लड़का हो या फिर लड़की किसी को भी अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर नहीं करनी चाहिए। हो सकता है कि सामने वाला शख्स इनका गलत इस्तेमाल करे।

सभी जानकारियां देने से बचें

कई लोग लॉन्ग डिस्टेंस लव में भी बिना पार्टनर से मिले हुए भी उसको अपनी लगभग सभी जानकारियां दे देते हैं। जैसे- वे कहां रहते हैं, उनके घर में कौन-कौन लोग हैं, अपने सोशल मीडिया की डिटेल्स, वे कहां नौकरी करते हैं या पढ़ने जाते हैं आदि। ये जानकारी देने से आपको बचना चाहिए।

पैसे देने या लेने से बचें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अगर आप पार्टनर से मिले नहीं हो और उसे ठीक ढंग से नहीं जानते हो, तो आपको उस पार्टनर से पैसे लेने और देने दोनों से बचना चाहिए। कई लोग प्यार में इतना डूब जाते हैं कि वे भूल जाते हैं कि हो सकता है कि सामने वाला शख्स उनके पैसे लेकर भाग जाए। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button