काँग्रेसी सांसद के उद्योग से संपति कर वसूलने से क्यो भयभीत है निगम सरकार :- विलिस गुप्ता

गरीबो का आशियाना तोड़ने वाली महापौर जिंदल पर क्यो दिखा रही दरिया दिली

क्या विधायक प्रकाश नायक की शह पर हो रहा गरीबो पर सितम और जिंदल समूह पर रहम ?

रायगढ :- जेएसपीएल पर बकाया करोड़ो रुपया सम्पति कर की वसूली के मामले में नरम दिल काँग्रेस की शहर सरकार की भूमिका को संदेह के कटघरे में खड़े करते हुए भाजपा मंत्री विलिस गुप्ता ने कहा कि गरीबो पर सितम अमीरो पर रहम विधायक प्रकाश नायक की कार्यशीली का हिस्सा है l भाजपा नेता विलिस गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री मोदी जी राज्य सरकार के साथ कदम ताल कर गरीबी मिटाने हेतु गरीबो के लिए आवास बनाना चाहती है लेकिन राज्य सरकार गरीबो के आवास निर्माण के लिए कोई रुचि नही दिखा रही l छग प्रदेश में 19 लाख गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराने की योजना का पैसा वापस चला गया काँग्रेस की मंशा है कि गरीबो को खुद का घर नसीब न हो सके विलिस गुप्ता ने सवाल पूछा है कि जेएसपीएल प्रबधन को बकाया करोड़ो रुपयो की संपत्ति कर नही पटाने की पूरी छूट है जबकि मध्यम वर्गीय व गरीब लोगो पर बकाया सम्पति कर पेनाल्टी वसूल की जा रही है साथ सम्पति कर आधा करने का वादा भी काँग्रेस शहर सरकार भूल गई है शहर समस्याओ की अग्नि से जल रहा और नीरो की भूमिका में शहर विधायक प्रकाश नायक व महापौर जानकी काटजू मिलकर चैन की वंशी बजा रहे है विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू सपष्ट करे कि कर नही पटाने की छूट का लाभ जिन्दल प्रबंधन को आखिर किसकी शह पर मिल रहा है निगम में अब तक 45 प्रतिशत टैक्स की वसूली हो पाई है जबकि लक्ष्य पूरा करने दो माह शेष है l बकाया सम्पति कर की वसूली हेतु जारी नोटिस भी जिंदल समूह के लिए रद्दी कागज का टुकड़ा है l शहर की जनता विधायक महापौर से यह जानना चाहती है कि गरीबो का कॉलर पकड़ कर सख्ती से सम्पति कर वसूलने वाली शहर सरकार जिंदल समूह पर बकाया 50 करोड़ रुपये की राशि वसूलने पर नरम दिल आखिर क्यो है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button