
काँग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों के जेब के साथ :- अरुण धर दीवान
रायगढ :- अधिवक्ताओ कर्मचारियों के मध्य चल रहे शीत युद्ध पर विराम लगाने ग्रामीण कोशाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कि वकीलो ने तहसील कार्यालय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है उनके आरोप की जांच करने की बजाय उन पर एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया गया और वकीलों के शिकायत अब तक जांच भी नही हुई इससे यह साबित होता है कि काँग्रेस सरकार सदैव भ्रष्टाचार करने वालो के पाले में खड़े नजर आती है सत्ता में रहते हुए कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल द्वारा जिला प्रशासन से पटाक्षेप की मांग करना यह प्रमाणित करता है कि सरकार चलाना काँग्रेस के बस की बात नही है वकीलों की यह लड़ाई उस भ्रष्ट तंत्र से है जिससे आम आदमी को हर दिन लड़ना होता है सत्ता पक्ष द्वारा मांग काँग्रेस की विवशता को प्रमाणित करता है घटना पर दुख व्यक्त कर विधवा विलाप करने वाली कांग्रेस इस मसले मध्यस्था की सलाह की बजाय अपना रूख स्पष्ट करे कि काँग्रेस का हाथ गरीबो के साथ रहता है या फिर भ्रष्टाचार करने वालो की जेब मे होता है वकीलों पर एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के बाद मध्यस्था की सलाह तो वकीलों के जख्म पर मलहम लगाने की बजाय नमक छिड़कने की तरह है अपील व मांग के सहारे काँग्रेस इस हाई प्रोफाइल मामले में सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रही है भाजपा के 15 बरस सुशासन का स्मरण दिलाते गए भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने कहा काँग्रेस सदा लड़ाई कराने में ही विश्वास रखती है ।