
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-22.3.22
पखांजूर–
मामला कांकेर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर अमाबेडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमझीर के मुर्गा बाजार में नक्सलियों ने एक नगर सेना के जवान की हत्या कर दी है।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज ग्राम पंचायत गुमझीर में वार्षिक देव मेले का आयोजन किया जा रहा था जहां साधारण वेशभूषा में मेले में शामिल नक्सलियों ने नगर सेना में पदस्थ एक जवान की निर्मम हत्या कर दी है। साथ ही सूत्रों के अनुसार नक्सलियों की संख्या 4 से 8 बताई जा रही है नक्सलियों ने जवान को मारने के लिए देसी कट्टे व कुल्हाड़ी का इस्तमाल किया है साथ ही नक्सली नगरसेना के जवान की हत्या करने के बाद जंगल की ओर भाग गए । वही इस मामले में आमाबेडा थाना प्रभारी बीआर ध्रुव ने बताया कि 4 से 8 की संख्या में थे नक्सली अभी तक जवान के मृत शव का शिनाख्त नहीं की गई है फिलहाल कांकेर से डीआरजी की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है ।
गुमझीर मेला बाजार में मुर्गा घेरा के अंदर पिस्टल से गोली मारा सिर के पिछले हिस्से
से टीका कर आदमी वहीं पर जैसे गिरा टांगिया से ताबड़ तोड़ हमला कर लहू लोहान हालत में वही पर गिरा ।भीड़ को छटने में मिनटों का समय नहीं लगा ।सूत्रों के अनुसार नगर सैनिक का जवान था जिसका ड्यूटी ट्रैफिक में था मृत जवान ब्यास कोंगेरा का बताया जा रहा है जो की आज मेला बाजार में मुर्गा लड़ाने गया था।