कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मृतिका के पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर की थी हत्या

स्थान-कांकेर–24.3.22
स्लग–
ग्राम कोकड़ी के पास अज्ञात महिला के अधजले शव मिलने के मामले में कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मृतिका के पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर की थी हत्या
एंकर–
मामला कांकेर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोकड़ी जाने वाले मार्ग में 19 मार्च को मृतिका पूर्णिमा ग्वाला की अधजले शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी । जिसके बाद कांकेर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी वहीं जांच के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट पर मृतिका की फोटो पोस्ट की गई थी जिससे मृतका की पहचान हो सके जिसके बाद 20 3 2022 को मृतिका पूर्णिमा ग्वाला की पहचान होने के बाद पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देश में थाना कांकेर के तीन पुलिस टीम लगाए गए थे जिसमें कांकेर पुलिस ने 3 जिलों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपिगण मृतिका के साथ घटना के दौरान देखे गए थे वहीं गुरुर में गला घोट कर हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने आने के दौरान प्रयुक्त वाहन सफारी कई स्थान पर सीसीटीवी के जग में आए थे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के रूप में एकत्र किया है वही गिरफ्तार आरोपी ने हत्या में शामिल अपनी प्रेमिका से दिसंबर 2021 में शादी किया है यह उसकी तीसरी शादी थी इससे पूर्व 2009 में एवं 2014 में शादी कर चुका है मृतिका से आरोपी ने 2014 में शादी की थी तब से पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे वहीं आरोपी द्वारा तीसरी शादी करने से मृतिका से मतभेद हो गया था जिसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने प्रेमी प्रेमिका इंद्राणी मानिकपुरी के साथ मिलकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया है ।
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू के रिपोर्ट
बाइट01 शलभ कुमार सिन्हा – पुलिस अधीक्षक कांकेर