
कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिदार के बड़े पुत्र हुआ देहांत
रायगढ़ : तमनार क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिदार जोकि जिला लघुवनोपज अध्यक्ष है उनके बड़े पुत्र लक्ष्मी सिंह सिदार का देहांत हो गया है वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिनका इलाज बैंगलोर में चल रहा था स्वर्गीय लक्ष्मी सिंह सिदार आम गांव के सरपंच होने के साथ ही साथ क्षेत्र के जनता में उनकी पकड़ मजबूत थी दिवंगत लक्ष्मी सिंह सिदार का एक पुत्र और एक पुत्री है!अंतिम संस्कार कल दिनांक सुबह 9:00 बजे उनके गृह ग्राम में किया जाएगा अचानक देहांत होने की वजह से तमनार क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं एवं गांव के आस पास के क्षेत्रों में शोक का लहर है।