
कांग्रेसी पार्षद आरिफ़ हुसैन ने “अबकी ईद सबकी ईद” का नारा देकर लोगों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील..
ईद कपड़ो का नहीं खुशियों का त्यौहार है लोगो के चेहरों में मुस्कान बिखेरिए
रायगढ़/ रायगढ़ नगर निगम वार्ड नंबर 7 पार्षद व कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने ईद के मौके पर “अबकी ईद सबकी ईद” का नारा देते हुए लोगों से अपील की हैं की इस ईद में ऐसा कीजिए जो अल्लाह को पसंद आए व आरिफ हुसैन का कहना हैं की इस ईद हम खरीददारी न करके बदले में जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन मुहैया करवाएं इसके अलावा मदद के रूप में किसी जरूरतमंद व्यक्ति का एक महीना का किराया भी भर सकते हैं। ईद के मौके पर हम किसी बेरोजगार जरूरतमंद व्यक्ति को कोई काम भी दिला सकते हैं य उसे कोई काम शुरू करने में सहयोग कर सकते हैं। इसके अलावा पार्षद आरिफ़ हुसैन का कहना हैं की ईद के मौके पर हम किसी बीमार का इलाज करवाने में मदद कर सकते हैं। क्योंकि ईद कपड़ो का नहीं खुशियों का त्यौहार है व असली ईद की खुशी नए कपड़े पहनने में नहीं बल्कि लोगों के चेहरों में मुस्कान बिखेरने से हैं।