राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का मामला हो या धान खरीदी का मुद्दा छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चरम पर

रायपुरः राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का मामला हो या धान खरीदी का मुद्दा छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में  पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

रमन सिंह ने राजधानी रायपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ में जंगलराज पार्ट 2 शुरू हो गया है। यहां सरकार में चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, लूट करने वाले अपराधियों को खुली छूट है। सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे पुलिस बेबस और जनता लाचार है।

बता दें कि राजधानी के खम्हारडीह इलाके के एक मकान में शनिवार देर रात पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू और पोती को अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि मृतका का पति तरुण घृतलहरे अपने गांव गया हुआ था, जब मृतका की छोटी बहन ने दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों की मदद से जैसे तैसे दरवाजा खोलकर अंदर गई तो पूजा वाले कमरे में नंदोई आनंद राय और उसका साथी छिपे मिले, मौके पर पहुंची खम्हारडीह थाना पुलिस ने दोनों संदेहियों हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जब  घर की तलाशी ली तो एक कमरे में रखे एक डबल बेड के अंदर मां-बेटी की लाश मिली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button