
धरमजयगढ़: विगत माह धरमजयगढ नगर पंचायत मे कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पत्र मे कांग्रेस के पवन अग्रवाल वार्ड क्रमांक 11 गगनदीप सिंह कोमल वार्ड क्रमांक 12 के काग्रेसी पार्षद ने हस्ताक्षर किये थे जिसकी शिकायत पदच्युत अध्यक्ष तरुणा शयाम साहु ने धरमजयगढ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितुराज सिंह से की थी ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा दिया गया प्रस्ताव पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश और धरमजयगढ विधायक लालजीत सिंह राठिया और रायगढ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार की सहमति से इस कार्य को अनुसानहीनता मानते हुये जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा ने पत्र जारी कर आगामी आदेश तक कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पवन अग्रवाल एवं गगनदीप सिंह कोमल को निलंबित किया गया है।



