कांग्रेस के विकास योजनाओं को लेकर गांव-गांव पहुंच कर मंचन कर रहे, प्रबल दावेदार विद्यावती सिदार…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तमनार ब्लॉक अंतर्गत कुंजेमुरा के भूतपूर्व विधायक स्व. प्रेम सिंह सिदार के पुत्र वधु विद्यावती सिदार जो कांग्रेस में प्रबल दावेदारी पेश की है।

विद्यावती सिदार मृदुल-भाषी, सरल स्वभाव के हैं युवा महिला नेता हैं, जो विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के गांव-गांव पहुंच कर कांग्रेस के विकास योजनाओं को लोगों के बीच साझा कर रहे हैं। हमेशा से ही विद्यावती सिदार लोगों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं, क्षेत्र के किसी गांव में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंच कर सहयोग करते रहते हैं, समय-समय क्षेत्र विकास कार्यों को आगे बढ़ कर शासन-प्रशासन को भी ज्ञापन देकर अवगत कराते हैं, साथ ही साथ कार्य में लगकर कार्य पूरा कराते हैं।
विद्यावती सिदार ने 21सितंबर को तमनार ब्लॉक के ग्राम रावनगुड़ा,केशरचुंआ,औंराजोर बिजना-डिपापारा, खुरूषलेंगा, कुसमेल, चकाबहल,हमीरपुर, कर्मागढ़ इस सभी गांवों में जाकर जनसंपर्क के माध्यम से लोगों का हाल जाना व कांग्रेस के योजनाओं को विस्तार से बतलाया एवं लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button