कांग्रेस जन जागरण अभियान के आठवें दिन का शुभारंभ शहीद चौक से हुआ

रायगढ़:- केंद्र सरकार की नीतियों और महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार सभी जगहों पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रायगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला के नेतृत्व में एवं रायगढ़ शहर के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार इस अभियान को गति प्रदान दिया जा रहा है। जिसके तहत आज अभियान का आठवां दिन है। जिसकी शुरुआत शहीद चौक केलो पुल के पास प्रारंभ हुआ और कोस्टा पारा, सोनार पारा, पैलेस रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड, गोपी टॉकीज होते हुए पुनः शहीद चौक पहुंच कर आज के जन जागरण अभियान का समापन किया गया।
जनता पर पड़ रही महँगाई की मार, जिम्मेदार है मोदी सरकार- विकास ठेठवार
आज के जन जागरण अभियान को मध्य ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार ने संबोधित करते हुए कहा कि, 2014 में जब से केंद्र में बीजेपी की मोदी सरकार ने पदभार ग्रहण किया है तब से देश की जनता को सिर्फ और सिर्फ महंगाई ही नसीब हुई है। उसके अलावा और कुछ देशवासियों को नसीब नहीं हुआ। बैंकिंग क्षेत्रों में देशवासियों को खुद के पैसों पर इस सरकार ने जमा करने, निकालने, भेजने सभी में दनादन टैक्सों की बरसात की हुई है, जिससे लोग अपने गाढ़ी कमाई के पैसों को निकालने, जमा करने में भी भारी भरकम टैक्स अदा करना पढ़ रहा है, जो हर नागरिक की मजबूरी है। लेकिन इन सब से उनको क्या मतलब। उनको तो सिर्फ तिजोरी भरने से मतलब है। बढ़े टैक्सों से जनता को कुछ सुविधा प्रदान की जाती तो बात अलग है। उल्टे और मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए सभी देशवासी कह रहे हैं कि, जनता पर पड़ रही है महंगाई की मार, जिम्मेदार है मोदी सरकार।
जनता दुःखी है केंद्र सरकार से-प्रभात साहू
केंद्र सरकार की नीतियों का खामियाजा देश की जनता भुगत रही है। देश बदहाली का शिकार हुए जा रहा है। देश ही नहीं विदेशों में भी देश का नाम मिटियामेट हो रहा है। महँगाई डर आज सबसे ज्यादा है। केंद्र सरकार जानबूझकर विपक्षी पार्टियों के शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर उन्हें भी अपने महँगाई के बुने जाल में फंसा कर बदनाम करने का कुत्सित प्रयास करने से भी नहीं चूकती।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,भारत तिवारी,प्रदीप मिश्रा,मुकेश चटर्जी,बसंत दास,मनीष श्रीवास्तव,विनोद कपूर,वसीम खान,शैलेश मनहर,शारदा गहलोत,राजू बोहिदार,मनीष देवांगन,दुष्यन्त देवांगन,कमर अली,गौरगो अधिकारी,रजत गोयल,लक्ष्मण महिलाने,सोनू पुरोहित,जितेश अग्रवाल,श्रेयांस शर्मा,लक्ष्मी राजपूत,हितेश गोयल,आशीष इजरदार,सैय्यद इम्तियाज़,सतीश मानिकपुरी,रोहित महंत,रमेश चौहान,आदि कांग्रेसी उपास्तिथ थे*उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button