
कांग्रेस नेता त्रिलोक ने लिया महापौर का नामांकन वापस… करेंगे प्रमोद का समर्थन
बिलासपुर===:निगम चुनाव नामांकन वापसी का आज आख़री दिन था जिसमे कई प्रत्याशीयो ने अपना नामांकन वापस लिया इसी क्रम में त्रिलोक श्रीवास ने भी अपना नामांकन वापस लिया. मिडिया से चर्चा में उन्होंने बताया की पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं महापौर प्रत्यासी प्रमोद नायक ने भावनात्मक अपील की जिनके साथ त्रिलोक के पारिवारिक संबंध भी है और पार्टी के विचारधारा को न छोड़ने की अपील को स्वीकारते हुए नामांकन वापस लिया और प्रमोद नायक को चुनाव जितने में समर्थन और सहयोग के भाव प्रकट किये पर क्या ऐसा संभव है अटल खेमे से प्रमोद नायक के साथ त्रिलोक कंधे से कन्धा मिला के चलेंगे. पार्टी मीटिंग में मिडिया ने तो कभी नहीं देखा की कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ त्रिलोक श्रीवास का दोस्ताना व्यवहार. हमेसा एक दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते है ऐसी स्थिति प्रमोद नायक को क्या फायदा मिलने वाला है यह तो सायद नायक को खुद समझ नहीं आरहा है. दूसरी तरफ यह भी देखा जाता है की त्रिलोक श्रीवास जब भी कोई आयोजन करें या स्वागत रैली करें खुद का चुनाव प्रचार करें उनके साथ अच्छी खासी भीड़ चलती है… अभी जब नामांकन भरने आये थे तब भी बैंड बाजा और भारी भरकम भीड़ के साथ पूरा हल्लाबोल के साथ उपस्थित हुवे थे तो क्या नामांकन वापसी के बाद ये पूरी भीड़ अब महापौर प्रत्यासी केलिए काम करेंगी.