कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सहित जिला कांग्रेस पहुंचा शहीद दीपक के घर, शीर्ष नेताओं से कराई फोन पर बात

सक्ती। शहीद दीपक भारद्वाज के परिजनों से मिलने व उन्हें दुःख की इस घड़ी में ढांढ़स बंधाने जिला कांग्रेस प्रभारी अर्जुन तिवारी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकर्ता पिहरीद पहुंचे।
ज्ञात हो कि 4 अप्रैल को बीजापुर जिले के तर्रेम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जहां पुलिस जवानों ने नक्सलियों के दर्जनों लोगों को धूल चटाई वहीं फोर्स के कुछ जवान भी शहीद हो गए थे। जिला जांजगीर का जांबाज शहीद दीपक भारद्वाज भी उसी घटना में वीरगति को प्राप्त हुआ था। वैसे तो 5 अप्रैल को दीपक की अंतिम यात्रा में जिले, संभाग और प्रदेश स्तर से नेता, अधिकारी, जनमानस आए थे। मगर छत्तीसगढ़ सरकार के बड़े मंत्री नहीं पहुंच पाए थे। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जैजैपुर में 6 अप्रैल को शहीद जवान के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। श्रद्धांजलि देने के बाद जिला कांग्रेस प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलजार सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शोक संतप्त परिवार से मिलने पिहरीद पहुंचे। पिहरीद से वापसी में कांग्रेस के सभी नेता सक्ती नगर के वरिष्ठ पार्षद ईश्वर लोधी के निवास स्थान पहुंचे। सक्ती में अर्जुन तिवारी से मुलाकात में उन्होंने बताया कि पिहरीद के शहीद जवान के परिजनों से मिल उन्हें इस शोक की घड़ी में मजबूत रहने के लिए ढांढ़स बंधाते हुए प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम व जिला प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव से फोन पर बात कराई गई।

तीनों नेताओं ने शोकाकुल परिवार को हिम्मत दी व हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया, साथ ही पिहरीद आने का भी वादा किया, वहीं जिला अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से परिजनों की बात कार्रवाई, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलजार सिंह ने डॉ चरणदास महंत से शोकाकुल परिवार की बात फोन से कराई, सभी नेताओं ने शोक में साथ खड़े रहने की बात कहते हुए यह भी जिम्मेदारी ली कि हर समय शहीद के परिजनों के साथ रहेंगे, जो भी उचित सहयोग शासन स्तर से व कांग्रेस पार्टी की ओर से होगा उसे करने की बात कही। वहीं जल्द ही परिजनों से रूबरू होने का वादा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button