कांग्रेस सरकार का दो साल बेमिसाल – अजय ताम्रकार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का 17 दिसम्बर को आज पूरे दो साल हो गए। राज्य सरकार के दो साल बेमिसाल रहे। सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया। जनता को राज्य सरकार पर पूरा विश्वास है उक्त बातें कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार ने कही। श्री ताम्रकार ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेंशा लोगों को लाभ देने का कार्य करती है। चाहे वह ऋण माफी हो, 2500 रूपये क्वींटल में धान की खरीदी, 400 यूनिट तक बिजली उपभोक्ता को आधे बिजली बिल हो, लघु वनोपज में वृद्वि जैसे अनेक कार्य छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की वजह से अधिकांश जगहों पर औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियां बंद हो गई थी लेकिन राज्य में बाजार सामान्य रहा। कृषि, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप नहीं हुई। न्याय योजना से किसानों के खातें में पैसा गया। तीन किस्त भी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार दे चूकी है और चौथा किस्त भी देगी। टैक्स और बिजली बिल हाफ होने से लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। श्री ताम्रकार ने आगे कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने 17 लाख किसानों का सिंचाई टैक्स माफ किया। गोधन न्याय योजना के तहत 64 सौ से अधिक गौठान बनाए गए है। शेष पंचायतों में भी गौठान बनाए जा रहे है। हरेली त्यौहार पर किसानों से 2 रूपये की दर से गोबर खरीदी की शुरूआत कर किसानों के खाते में 60 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए गए। अभी वर्तमान में 01 दिसम्बर से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है।