

जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में आज दिनांक 24.05.2021 दिन सोमवार को कांग्रेस सरकार के कुरीतियों टूलकिट मामले को थाने के सामने गिरफ्तारी देने के लिए धरना प्रदर्शन करने पहुँचे भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के तहत बगीचा भाजपा द्वारा 5 सदस्यी टीम की उपस्थिति में बगीचा थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया गया ।धरना प्रदर्शन में ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित रामसलोने मिश्रा, ललित नागेश, श्रीमति रिना बरला , श्रीमति मुक्ता यादव ,पवन सिंह सहित युवामोर्चा कार्यकर्ता शुभम जिंदल, मृणाल पाठक , रित्विक जैन , शूशिव सिन्हा उपस्थित रहे। इसी तरह भाजपा मंडल पंडरा पाठ द्वारा 5 सदस्य टीम की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केशव यादव, जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव, महामंत्री देव लाल भगत, महामंत्री अशोक कुमार यादव, पंडरा पाठ चौकी परिसर में मैं भी डॉक्टर रमन हूं कह कर गिरफ्तारी देने उपस्थित हुए थे। 2 घंटे की धरना प्रदर्शन के बाद भी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।