कांग्रेसियों ने झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्वांजलि

बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
बस्तर के झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं में उदय मुदलियार, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित अन्य नेताओं की 9वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लवन के नेतृत्व में सांस्कृतिक भवन लवन में 25 मई को कांग्रेस द्वारा श्रद्वांजलि दी गई।
गौरतलब हो कि 25 मई 2013 को नक्सली हमले में कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता शहीद हुए थे। इसी की याद में पुण्य तिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। बुधवार की सुबह 11 बजे ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लवन के द्वारा शहीदों को श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गुरूदयाल यादव ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओ की मौत सरकार की चूक की वजह से हुई है। नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराने के कारण यह घटना घटित हुई थी। यह नक्सली हमला बर्बरता, अमानवीय और नृशंस हत्या की पराकाष्ठा है। इसमें कांग्रेस पार्टी ने अपने शीर्ष नेतृत्व को खो दिया, उससे भी ज्यादा अमानवीय कृत्य जांच को बाधित करने वाले कर रहे है। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गुरूदयाल यादव, मृत्युजंय वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, कमलनारायण प्रजापति, अभिषेक पाण्डेय, विनोद अनंत, श्यामू विश्वकर्मा, अंकित साहू, धनकुमार औधेलिया, कल्लीमुल्ला अंसारी सहित कांग्रेसी नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button