
कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के साथ किया भेदभाव
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
गरियाबंद : दुजलाल बंजारे जिलाध्यक्ष बसपा गरियाबंद छ.ग. द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव कर रही। केबिनेट मंत्रियों द्वारा अनु.जा. का 16℅ आरक्षण को 13℅ करना गलत है। समाज हित में सभी अनुसूचित जाति के विधायक और मंत्री लोगों को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। जो वर्ग हित में संघर्ष नहीं कर सकते। ऐसे विधायक व मंत्री का होना और नहीं होना एक ही मतलब है।
कांग्रेस सरकार के केबिनेट द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अवहेलना कर अनुसूचित जाति का 13% करने पर बहुजन समाज पार्टी उक्त प्रस्ताव का घोर निंदा एवं विरोध करती है। इसके लिए सड़क की लड़ाई लड़ना होगा। मंत्री व विधायक निवास को घेरना होगा। हमें 16% से कम आरक्षण नहीं चाहिए।
बहुजन समाज पार्टी ने राज्य सरकार से अनुसूचित जाति का 16% आरक्षण को यथावत रखने की मांग करती है। अगर वर्तमान सरकार, अनु.जा. का 16℅ आरक्षण को यथावत नहीं रखती है तो सरकार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन करेगी। और साथ ही अनुसूचित जाति के लोग सरकार की नींव उखाड़ फेकेंगे।