
कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 29 से
आयोजन की जोरों पर चल रही है तैयारियां
सूरजपुर। जिला कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय सहयोगी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 29जून से 1 जुलाई तक जिला मुख्यालय सूरजपुर में किया गया है। स्थानीय साधु राम सेवा कुंज में आयोजित सहयोगी प्रशिक्षण शिविर के संदर्भ में सेवादल के जिलाध्यक्ष छत्तरलाल सांवरे ने बताया कि उक्त तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न आयोजनों के साथ कांग्रेस सेवा दल के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर के रूप में किया जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन पंजीयन व एकत्रीकरण के साथ ही दूसरे दिन प्रातः योगा, ध्वजवंदन, उदघाटन समारोह, बौद्धिक व प्रैक्टिकल कार्यक्रम किए जाएंगे। शिविर के तीसरे दिन वंदेमातरम, पीटी, फ्लैग होस्टिंग, गीत के साथ सेवादल क्लास का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विषयों पर बौद्धिक विकास कार्यक्रम भी होंगे तथा कांग्रेस कल आज कल, बूथ मैनेजमेंट, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका, सेवा दल का इतिहास तथा वर्तमान की केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं द्वारा संबंधित विषय पर प्रकाश डाला जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर सेवा दल द्वारा व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। आयोजन में जिले के सूरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, लटोरी, रामानुजनगर, प्रेमनगर सहित नगरीय निकाय क्षेत्रों के चयनित 200 सेवादल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, प्रेमनगर विधायक व सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े सहित अजजा आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह भी शिरकत करेंगे। तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर में सेवादल के आला राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भी शिरकत करेंगें।