कान्यकुब्ज ब्रामहाण समाज ने वरिष्ठ पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाले निगम अधिकारी प्रमिल शर्मा पर की कड़ी कार्यवाही की माँग,कार्यवाही ना होने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
संवाददाता प्रतिक्षा गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर….. नगर निगम द्वारा कोरोना महामारी के कठिन समय मे भी गरीबो की रोजी रोटी कमाने पर आपत्ति है और इसे वरिष्ठ पत्रकार और जागरूक नागरिक होने की भूमिका निभाते हुए रूद्र अवस्थी जी ने समाचार हेतु वीडियो बनाया जिस पर सँविदा नियुक्ति मे कार्य कर रहे प्रमिल शर्मा ने रूद्र अवस्थी के साथ इस महामारी के समय मे नगरनिगम के इस अमानवीय काम का विरोध करने पर दुर्व्यवहार किया जब नगर के वरिष्ठ पत्रकार को नगरनिगम के सँविदा कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जा सकता है तो आम आदमी के साथ ये कैसा व्यवहार करते होगे समझा जा सकता है ।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ इस घटना की कडी निँदा करता है और तत्काल प्रभाव से प्रमिल शर्मा को बर्खास्त करने की माँग महापौर से करता है
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमित तिवारी ,ज़िलाध्यक्ष संकल्प तिवारी,नगर अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी,रोशन अवस्थी,शाश्वत तिवारी,सुशांत द्विवेदी,आदित्य मिश्रा ने बताया कि कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज मे इस घटना से आक्रोश व्याप्त है और अगर जल्द से जल्द नगर निगम के संविदा अधिकारी प्रमिल शर्मा पर कार्यवाही नही होती तो कान्यकुब्ज ब्रामहाण समाज इस पर प्रदर्शन करेगा और तत्काल प्रमिल शर्मा की बर्ख़ास्तगी की माँग प्रशासन से करेगा
भवदीय
(अमित तिवारी)
प्रदेश अध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राहाण विकास मंच युवा प्रकोष्ठ