कापसी में आज इंडियन ऑयल की एक अनुकरणीय पहल जिसमे 10 वी के मेधावी छात्राओ की सफलता का महोत्सव मनाया गया—

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–1.9.22

कापसी में आज इंडियन ऑयल की एक अनुकरणीय पहल जिसमे 10 वी के मेधावी छात्राओ की सफलता का महोत्सव मनाया गया—

पखांजुर,,,
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी कांकेर शलभ सिन्हा, चंद्रकांत वर्मा, कापसी पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाया है।माँ लक्ष्मी पेट्रोल पम्प कापसी द्वारा आयोजन कापसी पम्प में किया गया।जहा सैकड़ो के संख्या में आस पास के गांव से ग्रामीण इकट्ठा हुआ था।शलभ सिन्हा के द्वारा माँ सरस्वती के फोटी पर द्वीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया।
मेधा छात्रवृति योजना के तहत कक्षा 10 वी के मेधावी छात्राओ की सफलता का महोत्सव मनाया गया जिसमें इंडियन ऑयल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।जो कि कापसी के माँ लक्ष्मी पेट्रोल पम्प परिसर में मनाया गया।
जिसमे 7 छात्र को 10-10 हज़ार,2 छात्र को 5-5हज़ार,12 छात्र को दो-दो हज़ार राशि का चेक प्रदान किया गया।
7 छात्र जो कि 10 हजार दिया गया जिसमें
सोनाली बाला,कंकना घरामी, हेमा दत्ता,नूपुर बिस्वास,दीपा हालदार,सेन्हा सरकार,सेन्हा ब्यापारी को दिया।
2 छात्र जिनको 5 हजार करके मिला वो है,कमलेश सरकार,और प्रेम बिस्वास।
12 छात्र जिनको दो-दो हजार दिया गया वो है-चयन सरकार,प्याली बिस्वास,माही नामदेव,छाया नेताम,दिया भक्त,कृष्णा सेन,फाल्गुनी भगेल,तनीषा पाइक, अमृता बिस्वास,सुजाता राय,प्रमिला नेताम,धनेश पुरो,अनामिका भट्टाचार्य,संजना मिस्त्री।

इस कार्यक्रम में एसपी शलभ सिन्हा द्वारा मंच से बच्चो के उज्वल भविष्य के कामना किये गए साथ मे बच्चो के माता पिता को भी तारीफ किये बच्चो को और अधिक परिश्रम कर आगे बढ़ने का और आगे के लिए अच्छा रिजल्ट लाने के समझाइस दिया गया।आज के इस अवसर पर धीरेंद्र पटेल,प्रशांत सिंह पैकरा,रवि कुमार कुजूर एसडीओपी पखांजुर,पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा सहित पेट्रोल पम्प के मालिक सहित उनके परिवार भी शामिल थे।आये हुए ग्रामीण अतिथियों को जलपान सहित नास्ते का भी अयोजन पम्प के द्वारा किये गए दूर दूर से आये लोगों ने पम्प के साथ इंडियन ऑयल का भूरी-भूरी से प्रसंशा किया कि क्षेत्र में प्रथम बार इस प्रकार का आयोजन किसी कंपनी द्वारा किया गया प्रति वर्ष इस प्रकार का पुरुस्कार देने के सिलसिला चलता रहेगा तो बच्चो पढाई पर ज्यादा ध्यान देंगे और इससे अच्छा रिजल्ट लाने के कोशिस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button