धर्म नगरी मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के लापरवाह सिस्टम ने ली युवक की जान..हाइटेक रोपवे में हुआ हादसा”

धर्मनगरी डोंगरगढ़ से सुजेश तुरकर की खास रिपोर्ट:

डोंगरगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 13 मार्च 2020 को इस हाइटेक रोपवे का उद्घाटन किया था. एक बार फिर आज लापरवाह सिस्टम की पोल खुल गई। दरअसल, डोंगरगढ़ में जिस कर्मचारी युवक की मौत हुई। वह एक सिस्टम की खामियों का शिकार हो गया। रोपवे में जिस गुड्स ट्रॉली से वह पहाड़ी से लौट रहा था, उसे हाइटेक का तमगा दिया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने 13 मार्च 2020 को इस हाइटेक रोपवे का लोकार्पण किया था। इसके बाद कोरोना के कारण रोपवे बंद किया गया। 81 दिनों बाद 8 जून 2020 को जब रोपवे शुरू किया गया, तब कोई टेक्नीकल स्टाफ ही नहीं रखा। टेंपररी स्टाफ से काम चलाते रहे। आज ये हादसा भी उसी का नतीजा है। क्योंकि बड़ा सवाल तो ये है कि जिस हाइटेक रोपवे को दिनभर श्रद्धालुओं के लिए चलाया जाता है। उसे ऑपरेट करने वाला टेक्नीकल ही नहीं है। जबकि कंपनी ने मार्च 2020 में ही इसे हैंडओवर कर दिया था। लेकिन डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट ने टेक्नीकल स्टाफ के बारे में विचार ही नहीं किया। इस मामले में डोंगरगढ़ एसडीएम अविनाश भाेई ने कहा कि, मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ। इस पूरे प्रकरण की जांच होगी। फिलहाल डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी दर्शन करने के लिए 16 ट्रॉली है। 14 ट्रॉली दर्शनार्थियों के लिए और 2 ट्रॉली गुड्स के लिए यूज होता है।

कल की घटना के बारे में जानिए…
डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के रोपवे में बुधवार शाम को हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम गोपी पटौदी, निवासी हरनसिंगी (27 वर्ष) है। बीएमओ डॉ. बीपी एक्का ने इसकी पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक, हादसा गुड्स ट्रॉली रोपवे में हुआ है।
यह ट्रॉली सामान पहुंचाने के लिए यूज होता है।
– शाम 6 बजे के बाद गुड्स ट्रॉली रोपवे शुरू किया जाता है।
– इस हादसे में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल होते ही उसकी मौत हो गई।- बुधवार शाम करीब सवा 7 बजे रोप वे की गुड्स ट्राली से कंट्रक्शन का सामान नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था।
– तभी गुड्स ट्राली में ट्रस्ट के कर्मचारी 27 वर्षीय गोपी पटौदी बैठकर नीचे आ रहा था।
– इसी वक्त हादसा हुआ।
– करीब 60 फीट की ऊंचाई पर ट्राली अचानक टूट गया। 
– ट्रॉली टूटते ही चट्टान में गिर गया।
– जिसके बाद ट्रस्ट के कर्मचारी चट्टान में उतरे और खोजने के लिए टार्च लेकर रेस्क्यू किया।
– करीब एक घन्टे बाद गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे कर्मी मिला।
– घायल कर्मचारी को सीढ़ी के रास्ते से नीचे उतारा गया।
– एम्बुलेंस से घायल कर्मचारी को हॉस्पिटल ले जाया गया।
– जहां दम तोड़ दिया।
– एसडीएम अविनाश भोई ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुड्स ट्राली में उतरते समय यह हादसा हुआ है।
– इसकी जांच की जा रही है।
– पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हादसा कैसे हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button