
कार्य के प्रति उदासीनता का मामला….. कलेक्टर ने तहसील कार्यालय बगीचा के 02 कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 12 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री कावरे द्वारा आज विकासखंड बगीचा के तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तहसील कार्यालय के रीडर सहायक ग्रेड-02 श्री जयपाल बरवा द्वारा रिकार्ड संधारण में त्रुटि पाई गई एवं वर्षा मापी केंद्र के निरीक्षण में कानूनगो शाखा के सहायक ग्रेड- 02 श्री नारायण प्रसाद राघव द्वारा वर्षा मापी यंत्र के उचित रख रखाव नहीं पाया गया। इस अवसर पर एसडीएम बगीचा सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ बगीचा श्री विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री कावरे द्वारा तहसील कार्यालय का निरीक्षण के दौरान सीमांकन, बटांकन के जारी ऑनलाइन रिपोर्ट एवं मासिक विवरण में भिन्नता पाई गई। उन्होंने कहा कि रिकार्ड संधारण के कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी प्रकार तहसील परिसर में स्थापित वर्षा मापी केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान वर्षा मापी यंत्र के बीकर में लीकेज पाया गया। उन्होंने कहा कि वर्षा मापी यंत्र के बीकर में लीकेज होने के कारण विकासखंड में वर्षा का उचित जानकारी दर्ज नहीं हो पाती।
कलेक्टर श्री कावरे ने तहसीलदार रीडर जयपाल बरवा एवं कानूनगो शाखा के कर्मचारी नारायण प्रसाद राघव पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही है आपके द्वारा अपने कर्तव्य का उचित निर्वहन नही किया गया है। उन्होंने ने दोनों कर्मचारियों के एक वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।