
काली पतंग उड़ाकर मोदी सरकार का होगा विरोध
नटवर स्कूल मैदान में होगा मकरसंक्रांति पर देशभक्तों का जमावड़ा
14जनवरी को मकरसंक्रांति में काली पतंगों से होगा मोदी का विरोध
रायगढ़! देश के अन्नदाता किसानों का आंदोलन देश की राजधानी दिल्ली के चारदीवारी को घेर कर अपना हक मांग रही है केंद्र की बीजेपी सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने कारपोरेट घरानों के फायदे के लिए नीति बनाकर बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जिसके विरोध में 14जनवरी21 को स्थानीय नटवर स्कूल मैदान में इस 3 काले कानून का मकरसंक्रांति के दिन काली पतंग उड़ा कर विरोध किया जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह महामंत्री नगेन्द्र नेगी, संतोष राय पूर्व महापौर जेठूराम मनहर, प्रदेश सचिव अनिल अग्रवाल, सतपाल बग्गा,मनोज सागर, पार्षद संजय देवांगन, प्रदेश कांग्रेस सह-सचिव यतीश गांधी, प्रदीप मिश्रा, नारायण घोरे, राहुल शर्मा, भुवाल शुक्ला, राकेश सिंह, युवा काग्रेस के संदीप अग्रवाल, रजत गोयल युवक कांग्रेस के रायगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रानू यादव, कौशिक भौमिक आदि संयुक्त रूप से एकजुट होकर कहा कि देश के आंदोलनरत किसानों के समर्थन में मकरसंक्रांति के पर्व के दिन में मोदी सरकार के 3 किसान विरोधी काले कानून के विरोध में काली रंग की पतंग उड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
किसानों के समर्थन में यह काली पतंग उड़ाने का कार्यक्रम शहर के ऐतिहासिक नटवर स्कूल मैदान में 14 जनवरी21 को मकरसंक्रांति के दिन सुबह 11 बजे से 1 बजे दोपहर तक होगा देश के किसानों के दुख दर्द और समर्थन के इस दौर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी सरकार से पीड़ित किसानों को हर स्तर पर सहयोग दे रही है।