किसी हिंदी माध्यम स्कूल को नही किया जा रहा बंद
जिला शिक्षाधिकारी ने दी जानकारी
रायगढ़, 27 अगस्त 2021/ रायगढ़ जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारम्भ किये गए हैं। जिसके संचालन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षाधिकारी श्री आर पी आदित्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के 9 विकास खंडों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं। जिसका उद्देश्य नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है वहीं उक्त संस्था में जहां पर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं, के हिंदी माध्यम में विद्यार्थियों को भी और बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जाना है। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में हिंदी माध्यम के शिक्षक सहित 43 का सेटअप शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जिसके तहत पूर्व में उक्त संस्थाओं में कार्यरत हिंदी माध्यम के स्टाफ से अंग्रेजी माध्यम के सेटअप के तहत कार्य करने हेतु सहमति चाही गई थी जिन से सहमति प्राप्त हुई एवं पद उपलब्धता के आधार पर प्रतिनियुक्ति पर उन्हें लिया गया है। हिंदी माध्यम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नवीन सेटअप में पदस्थ चयनित किए गये शिक्षकों के माध्यम से ही सही अनवरत अध्ययन अध्यापन कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा।
जनमानस एवं विद्यार्थियों से अपील की जाती है कि वे भ्रमित ना होंवे, किसी हिंदी माध्यम विद्यालय को वर्तमान में बंद नहीं किया जा रहा है यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि रायगढ़ मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के साथ “किरोड़ीमल शासकीय नेटवर बहुउद्देश्यीय उ. मा. विद्यालय रायगढ़” का नाम यथावत रहेगा।




