
किसानों की जमीन बेचने का मसला उछला : नेता प्रतिपक्ष का आरोप बिलासपुर जिले में नहीं हो रही किसानों की सुनवाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर जिले के कई ग्रामो में किसानों की ज़मीनों को अवैध रूप से समतल कर बेचने की कोशिश करने का मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वहां किसानों के हित का संरक्षण नहीं हो रहा है। राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने जवाब में कहा- बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में किसानों की उपयोगी कृषिभूमि के मेड़ काटने की किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। सुखरा नाले को समतल करने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया गया है। आलोक स्वर्णकार को आनावेदक बनाकर कार्रवाई की गई है और काम को रोका गया है। नाले को पूर्व की स्थिति में लाया गया है। अन्य भू माफियाओं की कोई शिकायत नहीं आई है, इसलिए यह कहना गलत है कि भू माफियाओं को संरक्षण दिया गया है। तब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछा- इस नाले को लेकर तहसीलदार द्वारा कब आदेश पारित किया गया। नाले को केवल रेखांकित किया गया है बनाया नहीं गया है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा- किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा। यदि कोई शिकायत आएगी तो उस मामले को दिखवाया जाएगा।