किसानों को खरीफ की तैयारियों के लिए 1500 करोड़ रूपए की सौगात, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय में योजना की पहली किस्त किसानों के खाते में अंतरित की

जशपुर जिले के 19827 किसानों के खाते में 19 करोड़ 4 लाख 61 हजार की राशि अंतरित की गई, जशपुर जिले के 2365 पशुपालकों को गोधन  न्याय योजना अन्तर्गत 25 लाख 96 हजार  886  रुपए खाते में अंतरित की गई   

जषपुरनगर 21 मई 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर राज्य के 22 लाख किसानों को आगामी खरीफ फसल की तैयारियों के लिए इनपुट सब्सिडी के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि उनके खातों में ऑनलाईन अंतरित की। किसानों को उक्त राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 की पहली किस्त के रूप में जारी की गई है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को कुल 5597 करोड़ रूपए आदान सहायता के रूप में चार किस्तों में दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत सहित मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
    कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यगीत से हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के 72 हजार ग्रामीणों, पशुपालकों को 15 मार्च से 15 मई के मध्य गौठानों में बेचे गए गोबर के एवज में 7.17 करोड़ रूपए का भी अंतरित किया।  जशपुर जिले जशपुर विधायक श्री विनय भगत कलेक्टर श्री महादेव कावरे और जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी सीधे जुड़े थे ।  पंचायत अध्यक्ष जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।  
               लाभान्वित किसानों  और हितग्राहियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।   कृषि एवं जल संसाधन मंत्री ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में गोबर की खरीदी वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ सुपर कम्पोस्ट खाद के निर्माण और महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जशपुर जिले में राजीव गांधी न्याय योजना अन्तर्गत 19827 किसानों के खाते में 19 करोड़ 4 लाख 61 हजार की राशि का भुगतान किया गया । किसानों से जिले में 218 करोड़ की राशि से  11,69,188 किवंटल की धान  खरीदी की गई । गोधन न्याय योजना अन्तर्गत 15 मार्च से 15 मई 2021 तक कुल मात्रा 12984.43 किवंटल  गोबर खरीदी की गई और 2365 पशुपालकों से 25 लाख 96 हजार 886 राशि अंतरित  किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button