
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद-:छत्तीसगढ़ज़ प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ जिला यूनियन संघ गरियाबंद के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के चुनावी जन घोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता प्रबंधकों को नियमितीकरण कर तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा प्रदान करने की मांग अब तूल पकड़ लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के आह्वान पर 34 वर्ष लंम्बित पुरानी मांग को लेकर 11/04/2022 से प्रबंधक संघ जिला स्तर पर प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के राज्य इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को अपने मांगो के सम्बंध में कई बार याद दिलाई गई, परंतु सरकार का यह जन घोषणा पत्र मात्र चुनावी जुमला ही निकला,जिसके कारण तेंदूपत्ता प्रबंधक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल में है,और आज 25/04/2022से छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी समिति जिला गरियाबंद भर के अध्यक्षों द्वारा समिति प्रबंधकों को अपना नैतिक समर्थन दिए है । गांधी मैदान गरियाबंद पहुंच रहे। तेंदूपत्ता प्रबंधक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से इस समय लघु वनोपज से संबंधित सभी कार्य छत्तीसगढ़ में संग्रहण पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जिसमें शासन का लाखों का नुक़सान होता दिखाई दे रहा है, वहीं सबसे ज्यादा तेंदूपत्ता (हरा सोना) संग्रहण कार्य प्रभावित होगा, तेंदूपत्ता संग्राहकों का बीमा दावा प्रकरण, कौशल प्रशिक्षण, तेंदूपत्ता संग्राहकों के बैंक खाते का केवायसी करना, संग्राहकों का सर्वे यह सभी कार्य प्रभावित होता दिखाई दे रहा है। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के मेहनत से राज्य शासन को 13 अवार्ड लघु वनोपज के कारण मिली थी जिससे इस बार वंचित हो जाएगी।जन घोषणा पत्र में उल्लेख के अनुसार प्रबंधक की मांग पर अमल किया जाए, वरना यह हड़ताल जारी रहेगी जब तक मांग पूरी न हो