
बिलासपुर तखतपुर —: तहसील प्रांगण तखतपुर में फेडरेशन की ओर से तीसरे दिवस धरना आंदोलन की शुरुआत राज गीत से की गई।संबोधित करते हुए पेंशनर संघ के अध्यक्ष आर पी शर्मा ने कहा सरकार को कर्मचारियों की ताकत का अंदाजा नही है। पर इतिहास गवाह है कि जब जब कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया है। तब तब सरकार झुकी है।और मांगो को पूरा किया । इस बार भी हमारी मांगे जरूर पूरी होगी।इस धरना प्रदर्शन को सयोजक रजनीश तिवारी,सहित राजेश कश्यप,हिमांचल साहू,योगेस्वर क्षत्री,ए के मिश्रा,गजेंद्र पांडेय,हुप सिंह क्षत्री, राजकुमार शर्मा,गेंदा उपाध्याय, विजय मिश्रा, प्रदीप पांडेय,प्रिया शरण कुंभकार,नीलम राजकुमार,दिनेश दुबे,हीरालाल जांगड़े, नीलिमा सरद पपुला,जे पी मानिकपुरी, विनोद शर्मा, विजय पांडेय,जे डी कुजूर, सहित अन्य ने संबोधित किया।संचालन प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला और आभार प्रदर्शन सह संयोजक वल्लभ रजक ने किया।विदित हो कि छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर पूरे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी पांच दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन कर रहे हैं।जो 25 जुलाई से29 जुलाई तक चलेगा और यदि मांग पूरी नही हुई तो अनिश्चित कालीन आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर एल पी पटेल, डॉ पुष्पा अवस्थी, रूबी ह्निफी,ममता मिश्रा, ए के मिश्र, एस के तिग्गा, सुयोग्य पटेल, मनोज पवार, जे डी कुजूर,विवेक निर्मलकर,शेखर पांडे,आसुतोष श्रीनेत,रामकृपाल द्विवेदी,फराज अहमद, राम भुवन यादव, भोला देव, रामेश्वर कश्यप, ओमप्रकाश देवांगन, योगेश्वर , अरविंद द्विवेदी, पदमा कश्यप, आरती देवांगन, राकेश पाठक, गुलाम रसूल, जोहर साय भगत, अशोक छत्रिय, विजय पांडे, संजय क्षत्री, ज्योति पाल, नूतन उपाध्याय, आशा सोनवानी, शर्मिला केरकेट्टा, पूर्णिमा सोनी,इंदिया कश्यप, नंदिनी कश्यप,सुशील साहू,अरविंद द्विवेदी, राममूरत कौशिक,जयजय शंकर तिवारी,स्वाति कश्यप,पवन साहू,अरुणा द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।