अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

किसान अब रबी मौसम में फसलों का 31 जनवरी तक करा सकते है पंजीयन

 जशपुरनगर 23 दिसम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के फसल उत्पाद को प्रोत्साहित करने कृषि आदान सहायता हेतु राजीवगांधी किसान न्याय योजना वर्ष 2020-21 से लागू की गई है। योजनांतर्गत राजस्व विभाग द्वारा कृषकवार  फसलवार शतप्रतिशत् रकबे क्षेत्राच्छादन का गिरदावरी करते हुए भूंईयां पोर्टल में इंद्राज किया जा रहा है। योजनांतर्गत धान, मक्का एवं गन्ना उत्पादक कृषकों को छोड़कर शेष फसलों यथा सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी एवं रागी फसल हेतु आदान सहायता राशि की गणना संबंधित फसलों के गिरदावरी के अनुसार भूंईयां पोर्टल में संधारित रकबा के आधार पर अनुपातिक रूप से की जावेगी। फसल लगाने वाले कृषकों को संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।  
 उक्त योजनांतर्गत रबी मौसम में पंजयीन कराने हेतु 30 नवम्बर 2020 तक समय-सीमा निर्धारित की गई थी। उक्त समय-सीमा को बढ़ाते हुए 31 जनवरी 2021 तक की गई है। अतः किसान भाईयों से अनुरोध है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत अपने फसलों का पंजीयन सहकारी समितियों में कराकर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठावें।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button