
किसान ने जलाया पलारी प्रकरण प्रस्तुत,मामला नवागढ़ ब्लाक का
दिनेश दुबे
आप की आवाज
किसान ने जलाया पलारी प्रकरण प्रस्तुत
बेमेतरा –नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पौसरी में गुरुवार को किसान रवि वर्मा ने अपने खेत मे धान तिवरा, फसल अवशेष जलाने आग लगाई जिससे आग आसपास फैल गई और लगभग 60 एकड़ रकबे को चपेट में ले लिया, शिकायत मिलने सीनियर एग्रीकल्चर आफिसर ए के शर्मा फायर ब्रिगेड लेकर गाँव पहुंचे और आग पर काबू पाए, इसके बाद ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के विपरीत कृत्य पाए जाने पर शुक्रवार को एस डी एम नवागढ़ के समक्ष कृषि अधिकारी ने प्रकरण प्रस्तुत किया है।