बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन, अध्यक्ष गुरुदयाल यादव के नेतृत्व में गुरुवार को घासी दास चौक कोरदा मोड लवन नगर में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का किया गया पुतला दहन। पिछले दिनों छग के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रचार प्रसार के दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा दिये गये किसान विरोधी बयान 2500रु धान का समर्थन मुल्य देने से राज्य बर्बाद हो जायेगा यह वक्तव्य छग के किसानों का अपमान करने वाली है जिसका आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओ ने कडी निंदा करते हुए पुतला दहन किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन, परमेश्वर यदू जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, सतीश पांडे सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, अजय ताम्रकार प्रदेश सचिव सेवादल, अखिलेश जोशी राष्ट्रीय संयोजक युवा कांग्रेस, कमलनारायण प्रजापति उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन, कोमल वर्मा जनपद सदस्य बलौदाबाजार, प्रवीण टंडन सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन, अजय बार्वे शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस लवन, माखन अनंत संयुक्त महामंत्री, प्रेमलता बंजारे उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस बलौदाबाजार, मनोज बंजारे, कल्लीमुल्ला अंसारी युवा कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।