सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितिकरण की मांग को लेकर बूढ़ी माईं मंदिर से मनोकामना कर विधायक प्रकाश नायक को श्रीफल भेंटकर सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ रायगढ़ के मार्गदर्शन में जिले के संविदा अनियमित कर्मचारियों एवम अधिकारियों द्वारा विधायक कार्यालय पहुंचकर मनोकामना श्रीफल व ज्ञापन सौंपा। वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा अनियमित कर्मचारियों की मांग को गंभीरता  पूर्वक सुनते हुए उन्हें आश्वशत कराते हुए उनकी मांगों को मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही गई।

विधायक प्रकाश नायक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में अनियमित कर्मचारी संघ द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नियमितिकरण के संबंध में समिति का गठन किया गया था।वही उन्होंने बताया कि दैनिक भास्कर के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित समाचार अनुसार प्रदेश में 45 हजार अनियमित एवम संविदा कर्मियों को अब रेगुलर करने की तैयारी की जा रही है।जिसकी सूचना मंत्री व जनप्रतिनिधियों के सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से प्राप्त हुई।जिससे राज्य के समस्त अनियमित संविदा अधिकारी कर्मचारियों में नियमितिकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

                              उक्त बातों से अवगत कराते हुए संविदा कर्मचारियों ने मांग रखी है कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे राज्य के सभी विभागों एवम योजनाओं में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमितिकरण का अवसर कम से कम समय सीमा पर शत प्रतिशत प्राप्त हो।नियमितिकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया शीतकालीन सत्र 2023 में पूर्ण किए जाने की मांग रखी गई।ताकि समय सीमा पर नियमितिकरण का लाभ मिल सके। विधायक कार्यालय में ज्ञापन सौंपने वाले अनियमित अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप  चंद्रकांत जायसवाल, राजेश महापात्रा,डॉक्टर योगेश पटेल, प्रमोद साहू, अर्जुन मेहर, जगदीश साहू, हरिशंकर देवांगन, विनय देवांगन, सी एल सिदार, नवीन सतपथी, शांति ठाकुर, छाया ईश्वर, जानकी साहू,नीलम पैकरा, पवन प्रधान, दीपक गिरी गोस्वामी, संतोष बेहरा, हीरा साहू, अमित पाण्डे व अन्य सविंदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button