
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार पुरानी हटरी जनकर्म प्रेस के कार्यालय के पास गली में दो लोगों की एक महिला एवं पुरुष की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है पुलिस हत्या से इनकार नहीं कर रही है मृतक का नाम सीताराम जायसवाल उम्र लगभग 70 वर्ष मृतिका का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल उम्र करीब 50 बताया जा रहा है दोनों भाई बहन बताया जा रहा है

कोतवाली पुलिस की टीम सभी पहलूओं पर का जांच करना आरंभ कर चुकी है तो वही डॉग एस्कॉर्ट की भी मदद ली गई हालांकि उसमें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है जिस तरह से आए दिन आपराधिक घटना में इजाफा होते जा रहा है पुलिस को और ज्यादा हाईटेक और सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत है और यह मामला कोतवाली पुलिस थाना से चद दूरी की दुरी पर हैं इसलिए कोतवाली पुलिस के लिए मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चुनौती पूर्ण है