
Snake Yoga Video: इंटरनेट की दुनिया में कब, कौन सी चीज वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहां आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. इसमें से कुछ वीडियो हैरान करने वाले होते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हमारी हंसी नहीं रुकती है. कुछ वीडियो काफी डरावने होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्राणायाम करता दिखा किंग कोबरा!
यह वीडियो दुनिया के सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा (King Cobra) से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. वीडियो में आप कोबरा को कथित तौर पर प्राणायाम करते देख सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे इंसान प्राणायाम करते समय सांस अंदर लेता और बाहर छोड़ता है, वैसे ही किंग कोबरा भी तेजी से अपनी सांस अंदर लेता और बाहर छोड़ता नजर आ रहा है.
हालांकि वीडियो देखकर कई लोग कह रहे हैं कि किंग कोबरा गुस्से में ऐसा कर रहा है, लेकिन ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि कोबरा किसी योग गुरु की तरह प्राणायाम कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा फन फैलाए बैठा है. इस दौरान वह तेजी से अपनी सांस अंदर-बाहर कर रहा है. किंग कोबरा जिस तरह से बैठा है, ऐसा लग रहा है कि वह ध्यान मु्द्रा में है. हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कोबरा अपने शिकार पर हमला करने की फिराक में हैं. देखें वीडियो-
हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट किया है. वीडियो को सबसे पहले मेघना गिरीश नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था. इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा था, ‘क्या कोबरा प्रणायाम कर रहा है?’ वहां से वीडियो को काफी तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.