
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस (pornography case)को लेकर कई अहम खुलासे हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कई एक्ट्रेस और स्टार्स ने उन पर अश्लील फिल्में शूट करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले के सामने आने के बाद ये सवाल उठने लगे थे कि क्या इस मामले में शिल्पा शेट्टी की भी कोई भूमिका है? इस सवाल का जवाब देकर पुलिस ने इस राज से भी पर्दाफाश कर दिया है।
राज कुंद्रा के कारनामों में शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) की भूमिका को लेकर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भराम्बे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी है। ज्वाइंट सीपी ने बताया कि कैसे इस धंधे में ये लोग काम करते थे, साथ ही उन्होंने केस में शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) की भूमिका को भी साफ किया।
शिल्पा शेट्टी की सक्रिय भूमिका होने का अभी तक हमें कोई सबूत नहीं मिला है। हम जांच कर रहे हैं। हम पीड़ितों से आगे आकर क्राइम ब्रांच से सम्पर्क करने की गुजारिश करते हैं। हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।