छत्तीसगढ़न्यूज़

कुआ में गिरा गाय का बछड़ा, वहीं निचे में बैठा था साप, जितेन्द्र सारथी की टीम ने ग्रामीणों की मदद से किया खतरनाक सफल रेस्क्यू…

कोरबा – छत्तीसगढ़ राज्य का कोरबा जिला वन्य जीवों से भरा पड़ा हैं जहां विभिन्न दुर्लभ जीव जन्तु आए दिन दिखाई देते हैं और कभी कभी मुसीबत में पड़ जाते हैं पर इस बार मामला पालतू पशु एक हैं मामला है दादर खुर्द गांव का जहा एक गाय का बछड़ा लड़ते लड़ते खुले कुआ में जा गिरा पास में ही खड़े गांव के युवाओं ने उसको बचाने का सोचा फिर उसकी तैयारी शुरू कर दी जिसके बाद दादर खुर्द के जन प्रतिनिधि अरुण यादव ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिसके बाद सभी टीम का इंतज़ार करते हुए कुआ में उतरने के लिए रस्सी और लाइट की व्यवस्था करने में लगे रहे कुछ देर के पश्चात जितेन्द्र सारथी अपने टीम के साथ पहुंचे और बछड़े को निकालने की रणनीति बनाई रात होने के करण सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया आखिरकार पुरी तैयारी होने पर एक युवक लालू को कुआ में आराम से उतारा गया जिसके बाद बड़ी सूझ बूझ से बछड़े को रस्सी से बांधा गया तभी उस युवक लालू ने देखा कि उछले पानी में एक साप भी हैं बड़ी निडरता से फिर काम को अंजाम देकर युवक को बाहर पहले खींचा गया फिर धीरे धीरे बछड़े को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली, इस बेजुबान को बचाने में काफ़ी संख्या में गांव के युवा मौजूद रहे, बछड़े को निकालने के पश्चात् सभी ने कुआ को पाटने की बात कही ताकि आगे इस तरह का कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो पाए और किसी की जान आफत न पड़े।

जितेन्द्र सारथी ने बताया बछड़े को निकालने के समय लालू ने साप को ज़रूर देखा पर वह डरा नहीं बल्की बड़ी हिम्मत से बछड़े को बांधा पर वह साप को पहचान नहीं पाया उसने बताए वह पानी वाला साप जैसा दिखाई दिया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया दादर खुर्द गांव में अरुण यादव अपने क्षेत्र को लेकर बहुत ही सजग रहते हैं किसी भी समय किसी की भी समस्या के लिए सभी के साथ खड़े रहते हैं जो की एक अच्छे इंसान की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button