
रायगढ़। मिली पुलिस सूत्रों के जानकारी के अनुसार रायगढ़ की बेटी बोइर दादर रोड स्थित सावित्री बिहार कॉलोनी में दिनांक 14 जून की दोपहर हुए मर्डर का खुलासा पुलिस कुछ ही घंटों में कर सकती है वही आपकी आवाज ने कल समाचार लगाया था कि पुलिस की जांच दिशा सही चल रही है और पुलिस जल्द ही काजल मर्डर केस की खुलासा कर आरोपियों को उनके असली घर पहुंचा सकती है
पुलिस अधीक्षक के दिशा अनुसार और एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन पर चक्रधर नगर थाना और सीएसपी रायगढ़ के द्वारा रात दिन एक कर जांच किया जा रहा था जांच सही दिशा में कर रही थी आपको भी अब बता दें कि पुलिस ने कई टीम बनाकर अलग-अलग दिशाओं में जांच कर रही थी जिसका नतीजा यह मिला कि आज पुलिस पूरे मामले से पर्दा उठा देगी