
कुडुमकेला के पंच व बालमुकुंद के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज
आप की आवाज
कुडुमकेला के पंच बालमुकुंद व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज
*18 अक्टूबर को कुडुमकेला पंचायत के कुछ पंचों के हस्ताक्षर से सरपंच व पूर्व सचिव के खिलाफ हल्लाबोल करने व सचिव के द्वारा प्रभार नही देने के लिए लिखित ज्ञापन सौंपा गया है मामले में एक नया मोड़ देखने को मिला है जिसमे पंचों के द्वारा उन्हें कुडुमकेला के बालमुकुंद पिता सहनी राम के द्वारा 16/10/22 को रात 8 बजे पंचों के घर जाकर गुमराह में रख कर हस्ताक्षर कराने व कार्यवाही के लिए थाना घरघोडा को लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है । शिकायत पत्र में पूर्व में ग्राम पंचायत के मुंशी चंद्रशेखर श्रीवास व संजय अग्रवाल द्वारा मारपीट करने व ग्राम पंचायत के कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करने के लिए कार्यवाही की मांग की गई है ।