छत्तीसगढ़न्यूज़

कुपोषण में अच्छे कार्य करने वाले सरपंचों,पर्यवेक्षकों आगनबाड़ी कार्यकर्ता को किया जाएगा सम्मानित….. कलेक्टर

50 कुपोषित गांव में सुपोषण चौपाल लगाए 

आंगनबाड़ी केन्द्र 9ः30 से शाम 3ः30 तक अनिवार्य रूप से खोल के रखे

अच्छे कार्य करने वाले सरपंचों को कलेक्टर ने दी शाबासी

जशपुरनगर 17 फरवरी 2023/ कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में महिला बाल विकास के सीड़ीपीओ और पर्यवेक्षक की समीक्षा बैठक लेकर कुपोषण आगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से रेडी-टू-ईट वितरण मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना टीकाकरण, सुपोषण अभियान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सहित अन्य योजना की जानकारी ली।उन्होंने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों से विद्युतिकरण स्थिति की जानकारी ली। और विद्युत विभाग के अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिये है। आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों को 50 चिंहाकित कुपोषित गांव में सुपोषण चौपाल लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र सुबह 9ः30 बजे से शाम 3ः30 बजे तक अनिवार्य रूप से खुला रखे बच्चों का वजन करके ग्रोथ चार्ट को अपडेट करने निर्देश दिये है। और छोटे बच्चों प्राथमिक शिक्षा देने के लिए कहा है। इस अवसर पर महिला बाल विकाश विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री अरूण पांडे उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। और नियमित स्वास्थ्य समिति की बैठक ग्राम पंचायत में  करवाने के लिये कहा है। कलेक्टर ने कहा कि  कुपोषण में अच्छे कार्य करने वाले सरपंचों सीडीपीओ और अंागनबाड़ी कार्यकर्ताओं को  किया जाएगा सम्मानित। उन्होंने कुपोषण में अच्छे कार्य करने वाले सरपंचों को शाबासी दी। इनमें विभिन्न सरपंचों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है।पत्थलगांव विकासखण्ड  सरपंच ग्राम पंचायत सुसडेगा श्रीमती जानकी सिदार के द्वारा कुपोषित बच्चों को दुध, केला वितरण किया जाता है।पत्थलगांव विकासखण्ड ग्राम पंचायत शिवपुर सरपंच गायत्री पैंकरा द्वारा बाउंड्रीवाल, दरवाजा  ठीक किया गया और आंगनबाड़ी केन्द्र  के सीढ़ी को ठीक करवाया गया। कुनकुरी विकासखण्ड  खारीझरिया सरपंच द्वारा कुपोषित बच्चों को अण्डा, दूध,केला वितरण किया जाता है।
इसी प्रकार बगीचा विकासखण्ड  पंड्रापाठ के सरपंच जलमुनी बाई द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र  का मरम्मत करवाया गया ।पत्थलगांव विकासखण्ड  सरपंच पतराटोली के द्वारा रेडी-टू-ईट वितरण और बच्चों को सुपोषित करने में सहयोग प्रदान किया गया। मनोरा विकासखण्ड  अलोरी सरपंच मनमोहन भगत द्वारा दो कुपोषित बच्चों को एनआरसी केन्द्र में भर्ती करके सुपोषित किया गया। जशपुर विकासखण्ड पोरतेंगा के सरपंच द्वारा गंभीर और मध्यम कुपोषित बच्चों को अण्डा, दुध ,केला प्रत्येक सप्ताह वितरण किया जाता है। साथ ही कुपोषित बच्चे और माता को जिला अस्पताल ले जाकर ईलाज भी किया जाता है। जशपुर विकासखण्ड  गम्हरिया सरपंच विलियम कुजूर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के कुपोषित बच्चों को अण्डा, दूध, केला वितरण किया जाता है। साथ ही सुपोषण चौपाल के माध्यम से पालको को जागरूक किया जा रहा है। पत्थलगांव विकासखण्ड खजरीड़ाप सरपंच द्वारा एक कुपोषित बच्चा जिसका वजन 1 किलो 50 ग्राम था उस बच्चे को एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराया गया अब बच्चे का वजन 2 किलो 50 ग्राम हो गया है। बगीचा विकासखण्ड  सराईपानी सरपंच प्रफूल्ला तिर्की द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का मरम्मत कार्य करवाया गया। फरसाबहार विकासखण्ड केरसई सरपंच संगीता तिग्गा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में दूध, केला, वितरण किया गया। फरसाबहार विकासखण्ड  जामबहार सरपंच के द्वारा अण्डा, दूध, केला वितरण किया जाता है। फरसाबहार  विकासखण्ड के सागजोर सरपंच के द्वारा सुपोषण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है । आंगनबाड़ी को टेबल, कुर्सी, तकीया, चादर दिया गया है। कुनकुरी विकासखण्ड चटकपुर सरपंच के द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है बगीचा विकासखण्ड के बूूढ़ाडाढ़ के हिजनूस टोप्पो द्वारा पालकों और बच्चों कुपोषण को दूर करने के संबंध में समझाईश  दी जाती है।कांसाबेल विकासखण्ड  के चोगरी बहार कुपोषित बच्चों को अण्डा, दूध, केला  वितरण किया जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button