कुरेनार पीव्ही 103 स्कूल का नही खुला ताला,खेल रहे थे बच्चे,

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-17.6.22

कुरेनार पीव्ही 103 स्कूल का नही खुला ताला,खेल रहे थे बच्चे,मामला सामने आया तो हरकत में आये शिक्षक स्कूल पहुचे 12 बजे…

पखांजूर
एक ओर जिला मुख्यालय में प्रवेशोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे वहीं दूसरी ओर जिले के अंदरूनी व संवेदनशील इलाको में शिक्षकों की लापरवाही सामने आती रही । पहले दिन कुछ स्कूलों का ताला ही नहीं के खुला तो कुछ खुलने के कुछ ही देर बाद बंद कर दिए गए और शिक्षक घर लौट गए । कई जगहों पर तो शिक्षकों ने खुद ही स्कूल अवकाश का ऐलान तक कर दिया । वहीं ऐसे स्कूल जहां दो से तीन शिक्षक हैं वहां एक ही शिक्षक पहुंचे ।
विकासखंड ‘ कोयलीबेड़ा के संकुल कुरेनार प्राथमिक शाला कुरेनार पीवी -103 में सत्र पहले दिन ही स्कूल का ताला नहीं खुला।स्कूल खुलने के पहले दिन बच्चो में काफी उत्साह था वे 9 बजे से ही स्कूल पहुंच गए थे 10 बजे के बाद भी स्कूल नहीं खुला तो बच्चे स्कूल के बाहर खेलने में मशगूल हो गए । जब यहां शिक्षकों के नहीं पहुंचने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो दौड़ते भागते शिक्षक दोपहर 12 बजे स्कूल पहुंचे । करीब 10 बजे स्कूल के सफाईकर्मी की पुत्री नंदनी राय जो इसी स्कूल की छात्रा है , ने छात्रों को बताया उनके पापा को शिक्षक ने फोन किया है कि आज स्कूल में छुटटी रहेगी । इसके बाद बच्चे स्कूल के पास ही खेलने लगे । करीब 12 बजे स्कूल में पदस्थ शिक्षक देवेन्द्र कुमार ध्रुव और अभिलाष मंहत को स्कूल नहीं खुलने का मामला सोशल मीडिया में वायरल होने की जानकारी हुई तो दोनों बांदे से एक ही बाइक में सवार होकर 10 किमी दूर स्थित कुरेनार पहुंचे और दोपहर 12 बजे स्कूल खोला । इस दौरान कुछ बच्चे स्कूल के बाहर ही खेल रहे थे वे भी शिक्षक के साथ शाला पहुंचे ।

जांच को निकले नहीं,फोन पर जानकारी लेने का दावा::-

इस संबंध में जब प्रभारी प्रधान पाठक देवेन्द्र कुमार ध्रुव से पूछा गया तो वे पूरे समय चुप्पी साधे रहे । इसी मामले में संकुल समन्वयक का बयान चौंकाने वाला रहा । कुरेनार संकुल समन्वयक अरूण कुंडू ने कहा कुरेनार का स्कूल समय पर खुल गया था । शिक्षकों ने उन्हें समय पर स्कूल खोलने की जानकारी दी है । इस घटना के बाद संकुल समन्वयक के कार्यशैली की हकीकत भी सामने आई । खुलासा हुआ कि जिन 10 स्कूलों की जिम्मेदारी संकुल समन्वयक के पास है वहां वे पहले दिन जांच के लिए गए ही नहीं । वे घर पर बैठे रहे , क्योंकि संकुल समन्वयक का जवाब था वे फोन पर ही शिक्षकों क से जानकारी ले रहे हैं।

सफाईकर्मी पर कुरेनार स्कूल की जिम्मेदारी::-
इस घटना से यह भी खुलासा हुआ कि कुरेनार स्कूल खोलने व बंद करने के अलावा अन्य जिम्मेदारी भी यहां के शिक्षकों ने सफाईकर्मी को दे रखी है । स्कूल को सफाईकर्मी या उस स्कूल में पढ़ने वाली उसकी बेटी ही खोलती और बंद करती है । गुरुवार को छुट्टी होने की बात कहने पर बेटी ने भी स्कूल नहीं खोला।

जांच की जा रही , तत्काल होगी कड़ी कार्रवाई::-
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने कहा जहां शिक्षक नहीं पहुंचे , वैसे स्कूलों की जांच की जा रही है । वहीं कुरेनार मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी । मामले में संकुल समन्वयक के कार्यों की भी जांच की जाएगी , ताकि जवाबदेही सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button