
कुसमुंडा ब्लॉक प्रभारी विकास सिंह जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (शहर) के निर्देशनुसार कुसमुंडा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि लोगों का हाथ जोड़ने से दिल जोड़ने का मौका मिलेगा
कोरबा छत्तीसगढ़ – आज दिनाक 01/02/23 को कुसमुंडा ब्लाक प्रभारी श्री विकास सिंह जी के नेतृृत्व में वार्ड क्रमांक 58 इमलीछापर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से बसंत चंद्रा जी, दीपक वर्मा जी (जिला अध्यक्ष एनएसयूआई), राकेश देवागन, विक्की, लालबाबू यादव, संजय सोनी, राजेश यादव, अनीता महंत, रानी साहू, ललमुनिया बेग, अंजलि कुजुर, सुमन बाई, प्रेमा चंद्रा, राजकुमारी वैष्णव, बबली वैष्णव व भारी संख्या में वार्डवासी,युवा साथी उपस्थित रहे।